All NEWS

Blogger द्वारा संचालित.
Recent News

बॉस ने खूबसूरत सेक्रेटरी के कारण आत्महत्या कर ली

बॉस ने एक चुलबुली, निहायत ही खूबसूरत सेक्रेटरी को काम पर रखा.
लेकिन 10 दिन बाद ही 27वें माले से कूद कर बॉस ने आत्महत्या कर ली!
इंस्पेक्टर : कमरे में उस वक़्त कौन मौज़ूद था?
सेक्रेटरी : "जी,...मैं थी."
इंस्पेक्टर : आख़िर हुआ क्या? उसने ख़ुदकुशी क्यूं की?
सेक्रेटरी : "वह बहुत अच्छे इंसान थे. एक दिन उन्होंने मुझे 2 लाख रुपये की ड्रेस उपहार में दी...
फिर एक दिन उन्होंने मुझे 15 लाख की कीमत वाला हीरों का हार खरीद कर दिया... परसों ही वे मेरे लिए 5 लाख की हीरे की अंगूठी ले कर आए थे... यह रही मेरी उंगली में।
इंस्पेक्टर : "फिर......
सेक्रेटरी : "तभी मेरे पापा का फोन आया, मैंने कहा कि आप यहां होते, तो देखते मेरे बाॅस मुझे कितना प्यार करते हैं, आप तो हमेशा बस यही कहते हो, पप्पू बेटा लड़की बनकर मत घूमा कर।

पुराने खंबे खोल रहे हैं विद्युत निगम की पोल

सीएसडी फस्ट के अधिकारियों का कारानामा
हल्की सी आंधी में बीच सडक गिर रहे हैं पोल
सीकर। विद्युत निगम के सीएसडी फस्ट के अधिकारियों द्वारा किए गए कारनामों की पोल समय-समय पर आने वाली हल्की सी आंधी भी खोल रही है। इस आंधी में ये पोल सड़कों पर गिरकर राहगिरों के लिए मौत बन रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि निगम के सहायक अभियंता ने यहां सड़क किनारे पुराने पोल गाड़ दिए जिस कारण ये पोल हल्की सी आंधी में भी गिर जाते हैं। लोगों ने बताया कि इन पोलों के गिरने के कारण लोग भय के साए में जी रहे हैं।

सीकर में अनियंत्रित ट्रक ने 2लोगों को कुचला

हादसे में दोनों की मौत, ट्रक चालक गिरफ्तार
राणोली पुलिया के पास हुआ हादसा
महेश खीचड़ । नेशनल हाईवे स्थित रानोली कस्बे स्थित पुलिया के पास एक अनियत्रिंत ट्रक ने गाड़ी का इंजतार कर रहे कुछ लोगों को कुचल दिया। घायलों को चिकित्सालय ले जाया गया जहां दो लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार रविवार को रानोली पुलिया के पास कुछ लोग वाहनों का इतजार कर रहे थे इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे बैठे लोगों को कुचल दिया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। 

वीसीआर के नाम पर लुट रहें हैं छोटे उपभोक्ता

टारगेट पूरा करने के लिए बिना चोरी भर रहे हैं वीसीआर
बड़े चोरों पर कार्रवाई के नाम से कांपते हैं निगम अधिकारी
महेश खीचड़ । पहले सरकार विद्युत दरों में बढ़ोत्तरी कर आम विद्युत उपभोक्ताओं की कमर तोड़ चूकी है। और अब रही सही कसर पूरी कर रहे हैं निगम के छोटे से लेकर मोटे अधिकारी तक। आलीशान आफिसों में बैठकर मौज मार रहे इन अधिकारियों को मार्च माह में वीसीआर भरकर अपना टारगेट पूरा करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी है। इस बीच इन्हें दर्जनों विद्युत चोर नजर आते हैं मगर उन पर हाथ डालते इनके हाथ कांपने लग जाते हैं। ऐसी स्थिती में ये छोटे विद्युत उपभोक्ताओं को अपने कोप का शिकार बना रह हैं। इस बीच निगम अधिकारियों ने कई ऐसे लोगों की वीसीआर भर डाली है जिनका विद्युत चोरी से दूर-दूर तक का कोई संबंध नही है। अब ये विद्युत उपभोक्ता इन्हे ठीक करवाने के प्रयास में निगम अधिकारियों के बीच टप्पे खा रहे हैं। ऐसी ही स्थिती चल रही है शहर के सीएसडी प्रथम स्थित पावर हाउस में। शहर के बीचों बीच स्थित सीएसडी प्रथम में यहां बैठने वाले अधिकारी ताबड़तौड़ वीसीआर भरने में जुटे हुए हैं। मगर आफिस के सामने ही रही चोरी इन्हें दिखाई नहीं देती। 
सीएसडी प्रथम में मची है लूंट
शहर के बीचों बीच स्थित सीएसडी प्रथम में पिछले कुछ दिनों से एईएन व जेईएन ने निर्दोष लोगों के  के ताबड़तोड़ वीसीआर भर क्षेत्र में आतंक का माहौल पैदा कर रखा है।ये आधी रात को लोगों के घरों में घुसकर बिना चोरी ही वीसीआर भर रहे हैं। इस दौरान निगम के अधिकारी लोगों को डराने-धमकाने में भी पीछे नहीं है। निगम अधिकारियों की इसी कार्रवाई से लोग डरे हुए हैं कि कहीं बेवजह तो वीसीआर नहीं भर जाएं। हालांकि सीएसडी प्रथम के अधिकारी इस तरह की कार्रवाई होने की बात को नकार रहे हैं मगर ऐसे लोग इस बात का सबूत हैं जिनकी विद्युत चोरी की ये निगम अधिकारी पुष्टी नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में अधिकारी दिनभर लोगों को समझाते नजर आ रहे थे। 
कार्रवाई के नाम पर कांपते हैं अधिकारी
शहर में हो रही विद्युत चोरी पर गौर करें तो केवल सीएसडी प्रथम में ही दर्जनों ऐसे विद्युत चोर मिल जाएंगे जिनसे निगम के एर्ईएन और जेईएन मिले हुए हैं। इनको विद्युत चोरी के बारे में जानकारी भी है और ये उन विद्युत चोरों के रसूख को भी जानते हैं। ऐसे ही रसूखधारी लोगों के मामलों में टांग अड़ाने के प्रयास में यहां के एईएन को बांसवाड़ा का रास्ता दिखाया जा चुका है। ऐसे कुछ लोग तो विद्युत निगम के आस-पास ही स्थित है जो धड़ल्ले से विद्युत चोरी को अंजाम दे रहे हैं। 
दिनभर चक्कर लगाते रहे निर्दोष
सीएसडी प्रथम के उन क्षेत्रों जहां पर ग्रामीणी विद्युत सप्लाई हो रही है। उन उपभोक्ताओं का विद्युत बिल 2 हजार का आता था उनका बिल अचानक आठ हजार रुपए तक आ गया। ऐसे में उपभोक्ता बिलों की राशि कम करवाने के लिए निगम अधिकारियों के यहां चक्कर लगाते रहे। यहां पहुंच रहे पीडि़त लोगों को दो शब्दों में बिल कम नहीं होने का जवाब मिल रहा है। 

कलश यात्रा निकाली...मूर्ति स्थापना आज...

कलश यात्रा में मौजूद मौहल्ले के लोग। 
महेश खीचड़ । शहर के दो नम्बर डिस्पेंसरी स्थित माथुर कॉलोनी के भैरूजी मंदिर से रविवार सुबह जगदीश जी मंदिर से भैरूजी मंदिर तक कलश यात्रा निकाली गई। माधोसिंह राठौड़ के अनुसार जगदीश जी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद कलश यात्रा निकाली गई। सोमवार को मेंदिर में देवी की मूर्ति स्थापित की जाएगाी। इस दौरान दर्जनों लोग मौजूद थे। 

ये क्या पढ़ा रहा है शिक्षा विभाग

सीकर
शिक्षा मंत्री की मंशा पर शिक्षा विभाग ने स्कूली बच्चों को राष्ट्रवादियों व क्रांतिकारियों के पाठ पढ़ाने की तैयारी भले ही कर ली, लेकिन खुद शिक्षा विभाग ही उनके इतिहास से अनभिज्ञ लगता है। यही वजह है कि कक्षा सात व आठ की जिस सामाजिक विज्ञान की किताब में उनके इतिहास को शामिल किया गया है, उसमें खामियों की भरमार है।

राजस्थान राज्य पाठ्य पुस्तक मंडल की ओर से प्रकाशित कक्षा सात की किताब में जहां दो तथ्य गलत पाए गए हैं, वहीं कक्षा आठ में छह तथ्यात्मक खामियां सामने आई हैं।

शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने राष्ट्रवादी व क्रांतिकारी योजना के तहत स्कूली पाठ्यक्रम में महाराणा प्रताप, दुर्गादास, विनायक दामोदर सांवरकर सरीखे क्रांतिवीरों के पाठ शामिल करने की बात कही थी। जिसके बाद शिक्षा विभाग ने कक्षा छह से आठ तक की सामाजिक विज्ञान की पुस्तकों में अतिरिक्त पेज   के साथ उनके इतिहास को जोड़ा।
पाठ्यपुस्तक मंडल- हिंदी ग्रंथ अकादमी में विरोध
कक्षा आठ की पुस्तक में लार्ड होर्डिंग्ज क0े जुलूस पर बम फेंकने वालों में राजस्थान के प्रतापसिंह के नाम का जिक्र है।
जबकि राजस्थान हिंदी ग्रंथ अकादमी द्वारा प्रकाशित व बीएल पनगडिय़ा के लेखन वाली राजस्थान में स्वतंत्रता संग्राम पुस्तक के मुताबिक प्रतापसिंह का इस हमले से कोई संबंध नहीं था। ऐसे में इस पर भी सवाल उठने लगे हैं। 

आरपीएससी सही या पाठ्यपुस्तक मण्डल ?
कक्षा 8 में प्रतापसिंह बारहठ का जन्म 1893 और मृत्यु 1918 में बताई गई। जिसके हिसाब से उनकी आयु 25 वर्ष होती है।
लेकिन, आरपीएससी की ओर से हालिया 11 अप्रेल को आयोजित व्याख्याता कोच परीक्षा में पूछे गए राजस्थान के कौनसे क्रान्तिकारी का निधन 22 साल की आयु में जेल में हुआ का उत्तर खुद आरपीएससी ने प्रतापसिंह बारहठ बताया। ऐसे में सवाल उठता है कि आरपीएससी सही है या राज्य पाठ्य पुस्तक मण्डल?
यहां हुई गड़बड़ी कक्षा सात
1. पाठ-17-  औरंगजेब द्वारा दोबारा जजिया कर 1674 में लगाया गया
एक्सपर्ट-  जजिया कर 1679 में लगाया गया।
2. पाठ- 17- औरंगजेब ने महाराणा राजसिंह से संधि की
एक्सपर्ट- ये संधि राजसिंह की मृत्यु के बाद उसके पुत्र जयसिंह के साथ हुई थी।
कक्षा आठ
1. 12 दिसंबर को भारत वायसराय लार्ड होर्डिंग्ज के जुलूस पर बम फेंकने की योजना बनी। जिसमें अर्जुनलाल सेठी को आरोपी मानकर कारावास में रखने पर उन्होंने 70 दिन का उपवास किया।
एक्सपर्ट- हमला 23 दिसंबर को हमला हुआ। सेठी का उपवास भी 17 दिन का था।
2.  राव गोपाल सिंह का देहांत मार्च 1956 में हुआ
एक्सपर्ट- देहांत 1939 में हुआ
3.  केसरी सिंह को बिहार स्थित हजारी बाग सेंट्रल जेल में भेजा गया
एक्सपर्ट- हजारी बाग जेल बिहार नहीं झारखण्ड में है।
4. गांधीजी द्वारा 1942 में सविनय अवज्ञा आंदोलन चलाया गया ।
एक्सपर्ट- 1942 में गांधीजी ने भारत छोड़ो आंदोलन चलाया था।
नोट- एक्सपर्ट राउमावि बलारां के इतिहास के व्याख्याता व लेखक अरविंद भास्कर हैं।

शादी के नाम पर युवकों की जेबें व घर साफ

जयपुर। कुंवारे युवकों से शादी रचा जेवर और नकदी हडपने वाली कई हसीनाओं का गिरोह सक्रिय होता जा रहा है। ऎसी ही एक लडकी अजमेर के युवक को अपने चंगुल में फंसा चुकी है। पीडित युवक ने अजमेर के क्लॉक टॉवर थाने में कोटा की नेहा और उसके भाई भाभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पीडित का आरोप है कि नेहा ने उससे शादी के नाम पर 90 हजार हडप लिए।

पुलिस प़डताल में सामने आया है कि नेहा करीब 15 युवकों को शादी के नाम पर उनसे करीब 40 लाख रूपए ठग चुकी है। कोटा के कई थानों में नेहा के खिलाफ कई मामले दर्ज है। कोटा पुलिस के लिए नेहा मोस्ट वांटेड बन गई है। पुलिस के अनुसार राज्य में कई महिला गैंग सक्रिय है। बताया जा रहा है कि नेहा कोटा के विज्ञान नगर में रहती है। लोगों से शादी कर अब तक 40 लाख रूपए हडप चुकी है। नेहा के गिरोह के चुंगल में फंसे अजमेर के पाल बिसला निवासी 40 वर्षीय विनोद से हुई वारदात की करतूत सामने आई है।

विनोद ने बताया कि जनवरी माह में उसने अखबार में शादी के लिए इश्तिहार दिया था। 12 मार्च को उसके पास कोटा से युवती का फोन आया। उसने खुद को बोर खेडा निवासी नेहा बताया। नेहा ने फोन पर खुद को अनाथ बताया और विनोद से शादी करने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद नेहा ने विनोद को कोटा बुलाया और कहा कि उसका आज जन्मदिन है।

नेहा की बातों में आकर वह पहले उसके साथ बोरखेडा गया जहां से उसे वह कोटा के करणी माता मंदिर में ले गई जहां नेहा ने मांग में सिन्दूर लगा,मंगलसूत्र पहन शादी की औपचारिकता पूरी कर ली। शादी के बाद ही उसने विनोद से 25 हजार नगद और 10 हजार रूपए का एक मोबाइल ले लिया। इसके बाद वह उसके साथ अजमेर आ गई। विनोद ने बताया कि अजमेर आने के एक घंटे बाद ही यह कह कर वह चली गई कि उसके दूर के भाई की सडक हादसे में मौत हो गई है। नेहा ने विनोद से 70 हजार रूपए और हडप लिए और फुर्र हो गई।

जयपुर। कुंवारे युवकों से शादी रचा जेवर और नकदी हडपने वाली कई हसीनाओं का गिरोह सक्रिय होता जा रहा है। ऎसी ही एक लडकी अजमेर के युवक को अपने चंगुल में फंसा चुकी है। पीडित युवक ने अजमेर के क्लॉक टॉवर थाने में कोटा की नेहा और उसके भाई भाभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पीडित का आरोप है कि नेहा ने उससे शादी के नाम पर 90 हजार हडप लिए। - See more at: http://www.khaskhabar.com/picture-news/crime-women-gang-duping-youths-in-name-of-marriages-1-75839.html#sthash.9oWpyML4.dpuf
जयपुर। कुंवारे युवकों से शादी रचा जेवर और नकदी हडपने वाली कई हसीनाओं का गिरोह सक्रिय होता जा रहा है। ऎसी ही एक लडकी अजमेर के युवक को अपने चंगुल में फंसा चुकी है। पीडित युवक ने अजमेर के क्लॉक टॉवर थाने में कोटा की नेहा और उसके भाई भाभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पीडित का आरोप है कि नेहा ने उससे शादी के नाम पर 90 हजार हडप लिए। - See more at: http://www.khaskhabar.com/picture-news/crime-women-gang-duping-youths-in-name-of-marriages-1-75839.html#sthash.9oWpyML4.dpuf
जयपुर। कुंवारे युवकों से शादी रचा जेवर और नकदी हडपने वाली कई हसीनाओं का गिरोह सक्रिय होता जा रहा है। ऎसी ही एक लडकी अजमेर के युवक को अपने चंगुल में फंसा चुकी है। पीडित युवक ने अजमेर के क्लॉक टॉवर थाने में कोटा की नेहा और उसके भाई भाभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पीडित का आरोप है कि नेहा ने उससे शादी के नाम पर 90 हजार हडप लिए। - See more at: http://www.khaskhabar.com/picture-news/crime-women-gang-duping-youths-in-name-of-marriages-1-75839.html#sthash.9oWpyML4.dpuf
जयपुर। कुंवारे युवकों से शादी रचा जेवर और नकदी हडपने वाली कई हसीनाओं का गिरोह सक्रिय होता जा रहा है। ऎसी ही एक लडकी अजमेर के युवक को अपने चंगुल में फंसा चुकी है। पीडित युवक ने अजमेर के क्लॉक टॉवर थाने में कोटा की नेहा और उसके भाई भाभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पीडित का आरोप है कि नेहा ने उससे शादी के नाम पर 90 हजार हडप लिए।

पुलिस प़डताल में सामने आया है कि नेहा करीब 15 युवकों को शादी के नाम पर उनसे करीब 40 लाख रूपए ठग चुकी है। कोटा के कई थानों में नेहा के खिलाफ कई मामले दर्ज है। कोटा पुलिस के लिए नेहा मोस्ट वांटेड बन गई है। पुलिस के अनुसार राज्य में कई महिला गैंग सक्रिय है। बताया जा रहा है कि नेहा कोटा के विज्ञान नगर में रहती है। लोगों से शादी कर अब तक 40 लाख रूपए हडप चुकी है। नेहा के गिरोह के चुंगल में फंसे अजमेर के पाल बिसला निवासी 40 वर्षीय विनोद से हुई वारदात की करतूत सामने आई है।

विनोद ने बताया कि जनवरी माह में उसने अखबार में शादी के लिए इश्तिहार दिया था। 12 मार्च को उसके पास कोटा से युवती का फोन आया। उसने खुद को बोर खेडा निवासी नेहा बताया। नेहा ने फोन पर खुद को अनाथ बताया और विनोद से शादी करने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद नेहा ने विनोद को कोटा बुलाया और कहा कि उसका आज जन्मदिन है।

नेहा की बातों में आकर वह पहले उसके साथ बोरखेडा गया जहां से उसे वह कोटा के करणी माता मंदिर में ले गई जहां नेहा ने मांग में सिन्दूर लगा,मंगलसूत्र पहन शादी की औपचारिकता पूरी कर ली। शादी के बाद ही उसने विनोद से 25 हजार नगद और 10 हजार रूपए का एक मोबाइल ले लिया। इसके बाद वह उसके साथ अजमेर आ गई। विनोद ने बताया कि अजमेर आने के एक घंटे बाद ही यह कह कर वह चली गई कि उसके दूर के भाई की सडक हादसे में मौत हो गई है। नेहा ने विनोद से 70 हजार रूपए और हडप लिए और फुर्र हो गई। - See more at: http://www.khaskhabar.com/picture-news/crime-women-gang-duping-youths-in-name-of-marriages-1-75839.html#sthash.9oWpyML4.dpuf
जयपुर। कुंवारे युवकों से शादी रचा जेवर और नकदी हडपने वाली कई हसीनाओं का गिरोह सक्रिय होता जा रहा है। ऎसी ही एक लडकी अजमेर के युवक को अपने चंगुल में फंसा चुकी है। पीडित युवक ने अजमेर के क्लॉक टॉवर थाने में कोटा की नेहा और उसके भाई भाभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पीडित का आरोप है कि नेहा ने उससे शादी के नाम पर 90 हजार हडप लिए।

पुलिस प़डताल में सामने आया है कि नेहा करीब 15 युवकों को शादी के नाम पर उनसे करीब 40 लाख रूपए ठग चुकी है। कोटा के कई थानों में नेहा के खिलाफ कई मामले दर्ज है। कोटा पुलिस के लिए नेहा मोस्ट वांटेड बन गई है। पुलिस के अनुसार राज्य में कई महिला गैंग सक्रिय है। बताया जा रहा है कि नेहा कोटा के विज्ञान नगर में रहती है। लोगों से शादी कर अब तक 40 लाख रूपए हडप चुकी है। नेहा के गिरोह के चुंगल में फंसे अजमेर के पाल बिसला निवासी 40 वर्षीय विनोद से हुई वारदात की करतूत सामने आई है।

विनोद ने बताया कि जनवरी माह में उसने अखबार में शादी के लिए इश्तिहार दिया था। 12 मार्च को उसके पास कोटा से युवती का फोन आया। उसने खुद को बोर खेडा निवासी नेहा बताया। नेहा ने फोन पर खुद को अनाथ बताया और विनोद से शादी करने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद नेहा ने विनोद को कोटा बुलाया और कहा कि उसका आज जन्मदिन है।

नेहा की बातों में आकर वह पहले उसके साथ बोरखेडा गया जहां से उसे वह कोटा के करणी माता मंदिर में ले गई जहां नेहा ने मांग में सिन्दूर लगा,मंगलसूत्र पहन शादी की औपचारिकता पूरी कर ली। शादी के बाद ही उसने विनोद से 25 हजार नगद और 10 हजार रूपए का एक मोबाइल ले लिया। इसके बाद वह उसके साथ अजमेर आ गई। विनोद ने बताया कि अजमेर आने के एक घंटे बाद ही यह कह कर वह चली गई कि उसके दूर के भाई की सडक हादसे में मौत हो गई है। नेहा ने विनोद से 70 हजार रूपए और हडप लिए और फुर्र हो गई। - See more at: http://www.khaskhabar.com/picture-news/crime-women-gang-duping-youths-in-name-of-marriages-1-75839.html#sthash.9oWpyML4.dpuf
जयपुर। कुंवारे युवकों से शादी रचा जेवर और नकदी हडपने वाली कई हसीनाओं का गिरोह सक्रिय होता जा रहा है। ऎसी ही एक लडकी अजमेर के युवक को अपने चंगुल में फंसा चुकी है। पीडित युवक ने अजमेर के क्लॉक टॉवर थाने में कोटा की नेहा और उसके भाई भाभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पीडित का आरोप है कि नेहा ने उससे शादी के नाम पर 90 हजार हडप लिए।

पुलिस प़डताल में सामने आया है कि नेहा करीब 15 युवकों को शादी के नाम पर उनसे करीब 40 लाख रूपए ठग चुकी है। कोटा के कई थानों में नेहा के खिलाफ कई मामले दर्ज है। कोटा पुलिस के लिए नेहा मोस्ट वांटेड बन गई है। पुलिस के अनुसार राज्य में कई महिला गैंग सक्रिय है। बताया जा रहा है कि नेहा कोटा के विज्ञान नगर में रहती है। लोगों से शादी कर अब तक 40 लाख रूपए हडप चुकी है। नेहा के गिरोह के चुंगल में फंसे अजमेर के पाल बिसला निवासी 40 वर्षीय विनोद से हुई वारदात की करतूत सामने आई है।

विनोद ने बताया कि जनवरी माह में उसने अखबार में शादी के लिए इश्तिहार दिया था। 12 मार्च को उसके पास कोटा से युवती का फोन आया। उसने खुद को बोर खेडा निवासी नेहा बताया। नेहा ने फोन पर खुद को अनाथ बताया और विनोद से शादी करने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद नेहा ने विनोद को कोटा बुलाया और कहा कि उसका आज जन्मदिन है।

नेहा की बातों में आकर वह पहले उसके साथ बोरखेडा गया जहां से उसे वह कोटा के करणी माता मंदिर में ले गई जहां नेहा ने मांग में सिन्दूर लगा,मंगलसूत्र पहन शादी की औपचारिकता पूरी कर ली। शादी के बाद ही उसने विनोद से 25 हजार नगद और 10 हजार रूपए का एक मोबाइल ले लिया। इसके बाद वह उसके साथ अजमेर आ गई। विनोद ने बताया कि अजमेर आने के एक घंटे बाद ही यह कह कर वह चली गई कि उसके दूर के भाई की सडक हादसे में मौत हो गई है। नेहा ने विनोद से 70 हजार रूपए और हडप लिए और फुर्र हो गई। - See more at: http://www.khaskhabar.com/picture-news/crime-women-gang-duping-youths-in-name-of-marriages-1-75839.html#sthash.9oWpyML4.dpuf
जयपुर। कुंवारे युवकों से शादी रचा जेवर और नकदी हडपने वाली कई हसीनाओं का गिरोह सक्रिय होता जा रहा है। ऎसी ही एक लडकी अजमेर के युवक को अपने चंगुल में फंसा चुकी है। पीडित युवक ने अजमेर के क्लॉक टॉवर थाने में कोटा की नेहा और उसके भाई भाभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पीडित का आरोप है कि नेहा ने उससे शादी के नाम पर 90 हजार हडप लिए।

पुलिस प़डताल में सामने आया है कि नेहा करीब 15 युवकों को शादी के नाम पर उनसे करीब 40 लाख रूपए ठग चुकी है। कोटा के कई थानों में नेहा के खिलाफ कई मामले दर्ज है। कोटा पुलिस के लिए नेहा मोस्ट वांटेड बन गई है। पुलिस के अनुसार राज्य में कई महिला गैंग सक्रिय है। बताया जा रहा है कि नेहा कोटा के विज्ञान नगर में रहती है। लोगों से शादी कर अब तक 40 लाख रूपए हडप चुकी है। नेहा के गिरोह के चुंगल में फंसे अजमेर के पाल बिसला निवासी 40 वर्षीय विनोद से हुई वारदात की करतूत सामने आई है।

विनोद ने बताया कि जनवरी माह में उसने अखबार में शादी के लिए इश्तिहार दिया था। 12 मार्च को उसके पास कोटा से युवती का फोन आया। उसने खुद को बोर खेडा निवासी नेहा बताया। नेहा ने फोन पर खुद को अनाथ बताया और विनोद से शादी करने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद नेहा ने विनोद को कोटा बुलाया और कहा कि उसका आज जन्मदिन है।

नेहा की बातों में आकर वह पहले उसके साथ बोरखेडा गया जहां से उसे वह कोटा के करणी माता मंदिर में ले गई जहां नेहा ने मांग में सिन्दूर लगा,मंगलसूत्र पहन शादी की औपचारिकता पूरी कर ली। शादी के बाद ही उसने विनोद से 25 हजार नगद और 10 हजार रूपए का एक मोबाइल ले लिया। इसके बाद वह उसके साथ अजमेर आ गई। विनोद ने बताया कि अजमेर आने के एक घंटे बाद ही यह कह कर वह चली गई कि उसके दूर के भाई की सडक हादसे में मौत हो गई है। नेहा ने विनोद से 70 हजार रूपए और हडप लिए और फुर्र हो गई। - See more at: http://www.khaskhabar.com/picture-news/crime-women-gang-duping-youths-in-name-of-marriages-1-75839.html#sthash.9oWpyML4.dpuf
जयपुर। कुंवारे युवकों से शादी रचा जेवर और नकदी हडपने वाली कई हसीनाओं का गिरोह सक्रिय होता जा रहा है। ऎसी ही एक लडकी अजमेर के युवक को अपने चंगुल में फंसा चुकी है। पीडित युवक ने अजमेर के क्लॉक टॉवर थाने में कोटा की नेहा और उसके भाई भाभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पीडित का आरोप है कि नेहा ने उससे शादी के नाम पर 90 हजार हडप लिए।

पुलिस प़डताल में सामने आया है कि नेहा करीब 15 युवकों को शादी के नाम पर उनसे करीब 40 लाख रूपए ठग चुकी है। कोटा के कई थानों में नेहा के खिलाफ कई मामले दर्ज है। कोटा पुलिस के लिए नेहा मोस्ट वांटेड बन गई है। पुलिस के अनुसार राज्य में कई महिला गैंग सक्रिय है। बताया जा रहा है कि नेहा कोटा के विज्ञान नगर में रहती है। लोगों से शादी कर अब तक 40 लाख रूपए हडप चुकी है। नेहा के गिरोह के चुंगल में फंसे अजमेर के पाल बिसला निवासी 40 वर्षीय विनोद से हुई वारदात की करतूत सामने आई है।

विनोद ने बताया कि जनवरी माह में उसने अखबार में शादी के लिए इश्तिहार दिया था। 12 मार्च को उसके पास कोटा से युवती का फोन आया। उसने खुद को बोर खेडा निवासी नेहा बताया। नेहा ने फोन पर खुद को अनाथ बताया और विनोद से शादी करने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद नेहा ने विनोद को कोटा बुलाया और कहा कि उसका आज जन्मदिन है।

नेहा की बातों में आकर वह पहले उसके साथ बोरखेडा गया जहां से उसे वह कोटा के करणी माता मंदिर में ले गई जहां नेहा ने मांग में सिन्दूर लगा,मंगलसूत्र पहन शादी की औपचारिकता पूरी कर ली। शादी के बाद ही उसने विनोद से 25 हजार नगद और 10 हजार रूपए का एक मोबाइल ले लिया। इसके बाद वह उसके साथ अजमेर आ गई। विनोद ने बताया कि अजमेर आने के एक घंटे बाद ही यह कह कर वह चली गई कि उसके दूर के भाई की सडक हादसे में मौत हो गई है। नेहा ने विनोद से 70 हजार रूपए और हडप लिए और फुर्र हो गई। - See more at: http://www.khaskhabar.com/picture-news/crime-women-gang-duping-youths-in-name-of-marriages-1-75839.html#sthash.9oWpyML4.dpuf
जयपुर। कुंवारे युवकों से शादी रचा जेवर और नकदी हडपने वाली कई हसीनाओं का गिरोह सक्रिय होता जा रहा है। ऎसी ही एक लडकी अजमेर के युवक को अपने चंगुल में फंसा चुकी है। पीडित युवक ने अजमेर के क्लॉक टॉवर थाने में कोटा की नेहा और उसके भाई भाभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पीडित का आरोप है कि नेहा ने उससे शादी के नाम पर 90 हजार हडप लिए।

पुलिस प़डताल में सामने आया है कि नेहा करीब 15 युवकों को शादी के नाम पर उनसे करीब 40 लाख रूपए ठग चुकी है। कोटा के कई थानों में नेहा के खिलाफ कई मामले दर्ज है। कोटा पुलिस के लिए नेहा मोस्ट वांटेड बन गई है। पुलिस के अनुसार राज्य में कई महिला गैंग सक्रिय है। बताया जा रहा है कि नेहा कोटा के विज्ञान नगर में रहती है। लोगों से शादी कर अब तक 40 लाख रूपए हडप चुकी है। नेहा के गिरोह के चुंगल में फंसे अजमेर के पाल बिसला निवासी 40 वर्षीय विनोद से हुई वारदात की करतूत सामने आई है।

विनोद ने बताया कि जनवरी माह में उसने अखबार में शादी के लिए इश्तिहार दिया था। 12 मार्च को उसके पास कोटा से युवती का फोन आया। उसने खुद को बोर खेडा निवासी नेहा बताया। नेहा ने फोन पर खुद को अनाथ बताया और विनोद से शादी करने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद नेहा ने विनोद को कोटा बुलाया और कहा कि उसका आज जन्मदिन है।

नेहा की बातों में आकर वह पहले उसके साथ बोरखेडा गया जहां से उसे वह कोटा के करणी माता मंदिर में ले गई जहां नेहा ने मांग में सिन्दूर लगा,मंगलसूत्र पहन शादी की औपचारिकता पूरी कर ली। शादी के बाद ही उसने विनोद से 25 हजार नगद और 10 हजार रूपए का एक मोबाइल ले लिया। इसके बाद वह उसके साथ अजमेर आ गई। विनोद ने बताया कि अजमेर आने के एक घंटे बाद ही यह कह कर वह चली गई कि उसके दूर के भाई की सडक हादसे में मौत हो गई है। नेहा ने विनोद से 70 हजार रूपए और हडप लिए और फुर्र हो गई। - See more at: http://www.khaskhabar.com/picture-news/crime-women-gang-duping-youths-in-name-of-marriages-1-75839.html#sthash.9oWpyML4.dpuf
 
Copyright © 2013. hangamakhabar - All Rights Reserved powered by Blogger