१/- विद्दुत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में विद्धुत मोटर द्वारा परिवर्तित किया जाता है.
२/- ध्वनि ऊर्जा को विद्दुत ऊर्जा में माइक्रोफ़ोन द्वारा परिवर्तित किया जाता है.
३/- विद्धुत ऊर्जा को ध्वनि ऊर्जा में लाउडस्पीकर द्वारा परिवर्तित किया जाता है.
४/- डेसीबल ध्वनि की तीव्रता मापने का यंत्र है.
५/- पानी के अन्दर ध्वनि को रिकार्डिंग हाइड्रोफ़ोन से की जाती है.
६/- दूध का घन्त्व लेक्टोमीटर से मापा जाता है.
७/- मायोपिया निकट दृष्टि का तथा हाइपरमेट्रोपिया दूर दृष्टि का दोष है.
८/- भारत का प्रथम प्रक्षेपित उपग्रह का नाम आर्यभट्ट था.
९/- भारत का प्रथम सौर ऊर्जा गाँव जम्मु तथा कश्मीर राज्य में स्थित है.
१०/- रेडियो तरंगे आइनोस्फ़ीयर से परावर्तित होती है.
११/- रिचर स्केल से भूकम्प की तीव्रता मापी जाती है.
१२/- हाइग्रोमीटर से वायु की आर्द्रता मापी जाती है.
१३/- परमाणु बम का आविष्कार ओटाहान ने किया था.
१३/- कम्प्यूटर का आविष्कार डा.एलन.एम.तुरिग ने किया था.
१४/- भूकम्प का पता सीस्मोग्राफ़ नामक यंत्र से लगाया जाता है.
१५/- शुक्र को भोर का तारा और ईवनिंग स्टार भी कहते हैं.
१६/- फ़ैदम गहराई नापने का मात्रक है.
१७/- विद्धुत बल्ब का तन्तु टंगस्टन का बना होता है.
१८/- फ़्यूज का तार लैड और टिन का बना होता है.
१९/- हीटर का तार नाइक्रोम का बना होता है.
२०/- प्लास्टर आफ़ पेरिस जिप्सम से बनाया जाता है.
विश्व की संसदों के नाम
१/- अफ़गानिस्थान शोरा (Shora)
२/- ब्रिटेन पार्लियामेंट (House of commons and house or lords)
३/- डेनमार्क फ़ोल्केटिंग (Folketing)
४/- जर्मनी बुन्ड्सटेग (Bundstag)
५/- भारत संसद (Parliament)
६/- इजराइल नेसिट ( Knesset)
७/- आयरलैंड डॆल आयरन (Dail Eireann)
८/- ईरान मजलिस (Majles ))
९/- जापान डाइट ( Diet)
१०/- मंगोलिया खुरल (Khural)
११/- मलेशिया मजलिस (Majles )
१२/- नार्वे स्टोर्टिंग (Storting)
१३/- नीदरलैण्ड स्टेटिन जनरल ( Staten General)
१४/- नेपाल राष्ट्रीय पंचायत (National Panchayat)
१५/- पोलैण्ड सियम ( Scym)
१६/- स्वीडन रिस्कडाग ( Riksdag)
१७/- स्पेन कोट्रेस ( Cortes)
१८/- ताईवान यूवान ( Yuan)
१९/- यू.एस.ए(अमरीका) कांग्रेस ( House of Representatives and Senate)
२०/- स्विट्जरलैण्ड संघीय सभा ( Federal Assembly)
२१/- हालैण्ड स्टेटस जनरल ( Status General)
२२/- हंगरी नेशनल एसेम्बली( National Assembly)
२२/- आस्ट्रेलिया फ़ेडरल पार्लियामेण्ट( Federal Parliament)
२३/- अर्जेन्टाइना नेशनल कांग्रेस (National Congress)
२४/- रुस ड्यूमा (Duema)
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें