All NEWS

Home » » इस माह लगेंगे 45 परिवार कल्याण शिविर

इस माह लगेंगे 45 परिवार कल्याण शिविर

सीकर।जिले में परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत दिसंबर माह में 45 परिवार कल्याण शिविरों का आयोजन किया जाएगा। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लक्ष्मणसिंह ओला ने बताया कि दो व नौ दिसंबर को फतेहपुर, 10 को रामगढ़ सेठान, 16, 23, 30 को फतेहपुर, नौ को दांता, 12 को खाटू, 15 को खूड़, 18 को खाचरियावास, 22 को दांतारामगढ़, 30 को लोसल, चार, 11, 18, 25 को लक्ष्मणगढ़, 28 को नेछवा, 10 को हसामपुर, 11 को नीमकाथाना, 12 को टोड़ी, 15 को डाबली, 17 को पाटन, 19 को टटेरा, 20 को चीपलाटा, 27 को नीमकाथाना, 28 को पाटन, 30 को गुहाला, 7 को रींगस, 10 को श्रीमाधोपुर, 14 को रींगस, 17 को श्रीमाधोपुर, 21 को रींगस, 24 को श्रीमाधोपुर, 28 को रींगस, 30 को अजीतगढ़, 31 को श्रीमाधोपुर, 11 को पलसाना, 25 को राणोली, 10 को कूदन, 13 को फागलवा, 16 को नागवा, 18 को रसीदपुरा व कुड़ली, 21 को धोद, 27 दिसंबर को काशीकाबास में परिवार कल्याण शिविर लगाए जाएंगे।
Share this video :

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

 
Copyright © 2013. hangamakhabar - All Rights Reserved powered by Blogger