सीएसडी फस्ट के अधिकारियों का कारानामा
हल्की सी आंधी में बीच सडक गिर रहे हैं पोल
सीकर। विद्युत निगम के सीएसडी फस्ट के अधिकारियों द्वारा किए गए कारनामों की पोल समय-समय पर आने वाली हल्की सी आंधी भी खोल रही है। इस आंधी में ये पोल सड़कों पर गिरकर राहगिरों के लिए मौत बन रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि निगम के सहायक अभियंता ने यहां सड़क किनारे पुराने पोल गाड़ दिए जिस कारण ये पोल हल्की सी आंधी में भी गिर जाते हैं। लोगों ने बताया कि इन पोलों के गिरने के कारण लोग भय के साए में जी रहे हैं।
हल्की सी आंधी में बीच सडक गिर रहे हैं पोल
सीकर। विद्युत निगम के सीएसडी फस्ट के अधिकारियों द्वारा किए गए कारनामों की पोल समय-समय पर आने वाली हल्की सी आंधी भी खोल रही है। इस आंधी में ये पोल सड़कों पर गिरकर राहगिरों के लिए मौत बन रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि निगम के सहायक अभियंता ने यहां सड़क किनारे पुराने पोल गाड़ दिए जिस कारण ये पोल हल्की सी आंधी में भी गिर जाते हैं। लोगों ने बताया कि इन पोलों के गिरने के कारण लोग भय के साए में जी रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें